तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं

हिंदू ग्रंथ में सभी वनस्पतियों से पवित्र बनस्पति तुलसी के पौधे को माना गया है तुलसी का पौधा देवी वृद्धा के आत्मा से प्रकट हुआ है यह विष्णु भगवान का सबसे प्रिय पौधा है तुलसी के पौधे से लाभ (तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं)

प्राचीन ग्रंथों में महत्व बताया गया है और यह कई रोगों को नष्ट करने की शक्ति रखता है अगर यह पौधा सही दिशा वह सही स्थान पर लगाया जाए तो परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है

तुलसी का पौधा

प्राचीन समय से ऋषि मुनि अपने आश्रम में तुलसी का पौधा लगाते थे राजाओं के महलों में tulsi के पौधे को आंगन के बीच में लगाया जाता था

File:Tulsi (2070558022).jpg - Wikimedia Commons


तुलसी के पौधे में रोज जल चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है जिस स्थान पर तुलसी हो वहां माता का वास रहता है यह पौधा घर पर हो तो को शांति मिलती है

तुलसी के 5 पत्ते खाने से कई प्रकार के रोग मुक्त हो जाते हैं tulsi में रोज सुबह जल चढ़ाना बहुत शुभ माना गया है लेकिन कई दिन ऐसे भी बताए गए हैं जिस दिन tulsi में जल नहीं चढ़ाया जाता

तुलसी


इसलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी का पौधा किस दिशा वह किस स्थान पर सही होता है वह कब जल चढ़ाना चाहिए और क्या इससे लाभ मिलते हैं आज हम इसी पर चर्चा करेंगे और आप इस इतिहास कारी बात को जरूर पढ़ें

किस दिन नहीं चढ़ाएं तुलसी को जल
रविवार एकादशी सूर्य व चंद्र ग्रहण के समय और श्याम के समय इन दिनों में तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना नहीं चाहिए सूर्यास्त के बाद tulsi के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए इससे वास्तु दोस्त लगता है

गुरुवार के दिन जो व्यक्ति tulsi के अंदर कच्चा दूध डालता है और रविवार को छोड़कर प्रतिदिन घी का दीपक करता है उसके घर में महालक्ष्मी का वास रहता है


नंबर दो
तुलसी का पौधा सूख ना


तुलसी के पौधे को घर पर सूखा अशुभ मानना जाता है इसलिए नियमित रूप से इसमें जल चढ़ाकर हरा भरा रखना चाहिए ज्योतिष लोग मानते हैं की तुलसी का पौधा

Leave a Reply

%d bloggers like this: