सुलोचना कौन थी सुलोचना नाम हम जब भी सुनते है तो हमारे दिमाक में एक आदर भाव आता है और ये नाम सुना हुआ सा लगता है
आज हम आपको सुलोचना के बारे में पूरा इतिहास बताएंगे की सुलोचना किस प्रकार इतिहास प्रशिद्ध है तो आइये जानते है आखिर कौन थी सुलोचना

सुलोचना कौन थी कथा
जिस प्रकार नाम से सिद्ध हो रहा है सु+लोचना अर्थात सुन्दर आँखों वाली सुलोचना और कोई नहीं रावण के प्रिय पुत्र मेघनाथ की पत्नी है वैसे इतिहास में सुलोचना का ज्यादा जिक्र नहीं है
और सुलोचना भगवान शेषनाग की प्रिय पुत्री थी यानि की सुलोचना एक नाग कन्या थी सुलोचना की बचपन से ही भगवान शंकर पर काफी श्रद्धा थी
सुलोचना की कथा
वे एक बार भगवान शंकर की उपासना के लिए मंदिर में गयी हुई थी और वहा उस क्षण मेघनाथ का भी आना हुआ उसे देखकर सुलोचना मन्त्र मुग्द हो गई और उसे अपना प्राणेश्वर मान बैठी और मेघनाथ भी सुलोचना को देख कर उसपर मोहित हो गया
Sulochana kaun thi
तब सुलोचना को ये पता नहीं था की इंदरजीत रावण का पुत्र है शेषनाग ने इस विवाह के लिए अनुमति नहीं दी परन्तु सुलोचना के प्रेम के आगे शेषनाग को झुकना पड़ा और अपनी प्रिय पुत्री का विवाह मेघनाथ से कर दिया
सुलोचना सती
सुलोचना एक सामान्य औरत नहीं थी वह एक पतिव्रता नारी थी वह भी मंदोदरी के सामान एक सती थी कुछ लोगो का कहना है की सुलोचना को जब पता चला की मेघनाथ मारा गया
तो उसने राम के शिविर में जाके अपने पति का सर लेकर आयी और अपने पति के साथ ही चिता पर बैठी थी
मेघनाथ का नाम मेघनाथ क्यों पड़ा?
कुछ लोगो का मानना ये है की जब मेघनाथ का जन्म हुआ तो मेघनाथ का रोना मेघो के समान था तो उसका नाम मेघनाथ हुआ लेकिन ये बात भी कुछ कहते है
की इन्दर को युद्ध में हराने से पहले मेघनाथ का युद्ध मेघ से हुआ और उसे हराने के बाद उसका नाम मेघनाथ हुआ और इन्दर को हराने के बाद इंदरजीत भी उसका नाम पड़ा
मेघनाथ को लक्ष्मण ने ही क्यों मारा?
क्योंकि कहते है मेघनाथ ने ये भीषण वरदान मांगा था की जो व्यक्ति 13 साल नहीं सोया हो और जो पूर्ण रूप ये इस समय ब्रम्चारी रहा हो उसी से उसकी मृत्यु हो तो ये सभी गुण लक्ष्मण में ही थे और संसार में ऐसा करने वाला कोई नहीं था तो मेघनाथ की मृत्यु लक्ष्मण के हाथो से ही हुई
क्या मेघनाथ लक्ष्मण के दामाद थे?
Sulochana kaun thi जैसे की मेने पहले पेराग्राफ में आपको बताया है की सुलोचना शेषनाग की पुत्री थी और लक्ष्मण शेषनाग के अवतार थे तो सुलोचना के पिता शेषनाग थे तो इस कारण लक्ष्मण के दामाद मेघनाथ थे