Sikho ke 10 guru kaun the सिख धर्म ना केवल एक महान धर्म है बल्कि इस धर्म में महान महान योद्धा भी हुए हैं सिख का सही अर्थ सिंह से लिया गया है
अगर हम दूर नहीं जाये तो अपने अभी की बात ले तो भक्त सिंह देशभक्त सिख ही थे और उसी प्रकार पहले भी मुस्लिम सत्ता के समय भी सिख ही थे जिन्होंने हार

सीखो के 10 गुरु कोन थे
नहीं मानी और अपना लोहा मनवाया सीखो की नीम के पथर रहे सीखो के दस गुरु जिन्होंने ना केवल सिख धर्म की स्थापना की बल्कि सीखो को एक सही मार्ग भी बतलाया आज में आपको बताऊंगा
की सीखो के वे दस गुरु कोन कोन थे जिन्होंने सीखो को न केवल सर उठाकर जीना सिखाया बल्कि सीखो को महान धर्म के रूप में परवर्तित कर दिया सीखो
Sikho ke 10 guru kaun the
- 1 गुरु नानक देव जी
- 2 गुरु अंगद देव जी
- 3 गुरु अमर दास जी
- 4 गुरु रामदास जी
- 5 गुरु अर्जन देव जी
- 6 गुरु हरगोबिन्द सिंह जी
- 7 गुरु हर राय जी
- 8 गुरु हरकिशन साहिब जी
- 9 गुरु तेग बहादुर सिंह जी
- 10 गुरु गोबिन्द सिंह जी
Sikho ke 10 guru kaun the इसके बाद गुरु गोविन्द सिह जी ने इस प्रथा को समाप्त करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब 11 गुरु के रूप में स्थापित कर दिया और गुरु प्रथा को समाप्त कर दिया हर सीखो के हर गुरु की अपनी एक कहानी है इतिहास है