raskhan biography in hindi एक समय की बात है एक पठान जिसका नाम रसखान था वह एक पान वाले की दुकान पर जाया करता था उसे पान खाने की आदत थी एक दिन उसकी नजर दुकान में लगे भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर गई
भगवान की उस फोटो को देख कर रसखान मंत्रमुग्द हो गया और अपनी सुध बुध खो बैठा उसने फोटो में भगवान श्री कृष्ण का ऊपर का सारा शृंगार देखा फिर अचानक उसकी नजर भगवान के पेरो पर पड़ी तो चित्र बनाने वाले ने वह चित्र में
रसखान का जीवन परिचय
भगवान को बिना जूती के एक पत्थर पे भगवान को खड़े हुए दिखाया ये देखके रसखान की आँखों में पानी आ गया वो बोला भाई क्या यह बालक वास्तव में है तो पान वाले ने कहा हां ये हमारे बांके बिहारी है जो मथुरा जी में रहते है तो रसखान ने कहा इस बालक की
रसखान
मोहनी मूर्त है पर इसके पैर बिना जुती के है तुम मुझे इनका रास्ता बता दो में इन्हे जूती पहनाएं बिना नहीं रह सकता तो पान वाले ने भी सोचा की ये मजाक कर रहा है तो उसने भी मजाक करने की सोची और उसे द्वारिकाधीश का रास्ता बतला दिया उस पान वाले को क्या पता था की भगवान अपनी लीला करना चाहते है फिर क्या था रसखान उसी वक्त जूती खरीदी और चल पड़े भगवान श्री कृष्ण को पादुका पहनाने
raskhan images

उस समय कोई बस या अन्य साधन तो थे नहीं रसखान चले पेडल ही रस्ते में लोगो से पूछते की बांकेबिहारी जी कहा रहते है और लोग उन्हें द्वारिकाधीश का मंदिर बतला देते जैसे जैसे रसखान दुरी तय करते जाते वैसे वैसे उनके मन में काना से मिलने की और
raskhan ke dohe
रसखान अपने आराध्य कृष्ण और उनकी ब्रजभूमि के प्रति प्रेम प्रकट करने के लिए क्या क्या उदाहरण देते हैं?
“मानुस हौं तौ वही ‘रसखान’ बसौं ब्रज गोकुल गाँव के ग्वारन। जो पसु हौं तौ कहा बस मेरौ चरौं नित नंद की धेनु मँझारन॥ पाहन हौं तौ वही गिरि को जो धरयो कर छत्र पुरंदर धारन। जो खग हौं तो बसेरौ करौं नित कालिंदी कूल कदंब की डारन॥; raskhan ke savaiye
रसखान के सवैये अर्थ सहित
अर्थ – अगर रसखान आगे जन्म में मनुष्य हो तो ब्रज का ग्वालबाल हो
जो पशू होऊं तो नन्द बाबा की गाय बनु जो नन्द बाबा की गाय के बिच में चरु अगर पहाड़ होउ तो उसी पहाड़ का एक टुकड़ा बनु जो श्री कृष्ण ने अपनी ऊँगली पर उठाया था अगर में पक्षी होऊ तो कालिंदी के वृक्ष की डालियो पर मेरा बसेरा हो क्या बात है रसखान की जय हो
रसखान का अर्थ क्या है?
भी आतुरता बढ़ती जाती उनके मन में एक ही पश्चाताप होता की कितना कोमल बालक है उसके पेरो में कांटे लगे होंगे में जल्दी से जाके उन्हें जूती पहना दू रसखान रुकना चाहते तो भी रुक नहीं पाते वे बिना खाये पिए निरंतर चले जा रहे थे उन्हें लगता था में जितनी देर से पहुँचूँगा उस श्यामसुन्दर के पैर उतने ही छलनी होंगे 2 -3 दिन में उनका शरीर निरंतर चलने से दुर्बल हो गया
raskhan in hindi
वे कभी रास्ते में बेहोस हो जाते फिर उठ खड़े होते और चलने लग जाते ऐसे करते करते रसखान द्वारिकाधीश के मंदिर में पहोच गए और जब अंदर जाने लगे तो पुजारी ने ये कहके उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया की ये तो मुस्लमान है पर पुजारी को क्या पता की श्री कृष्ण धर्म और जाती और गरीब अमीर नहीं देखते वे तो अपना भक्त देखते है उसकी सच्ची लग्न देखते है
raskhan
रसखान करते भी क्या वे बाहर बैठ गए और श्यामसुंदर का इंतज़ार करने लगे की कभी तो वो बालक बाहर आएगा और में उसके नंगे पेरो में जुती पहनाउंगा जब सुभह से श्याम हो गई और रसखान काना की राह देख कर व्याकुल होकर मंदिर की सीढ़ियों पर से गिरने लगे तो उन मदन मोहन , श्याम सूंदर को उस फोटो के बालक के रूप में आना ही पड़ा और आकर रसखान को गिरने से बचाया और रसखान की आँख खुली तो देखा वही तस्वीर वाला बालक उन्हें गोद में लिए बैठा है
raskhan biography in hindi
तो रसखान की आँखों से पानी रुकता नहीं था और उसने तुरंत श्याम के पैर पकड़ लिए और रोने लगा और श्याम सूंदर ने उन्हें अपने गले से लगा लिया और कहा बाबा क्या मुझे जूती नहीं पहनाओगे तो रसखान ने उस बालक के पैर चूमे और उसे जूती पहनाई और फिर भगवान की कृपा से रसखान को सभी बातो का ज्ञान हो गया और उसके बाद रसखान अपनी पूरी उम्र वही रहे
raskhan biography in hindi और रसखान कवी हो गए जिन्होंने बहुत से पद और कविता भगवान श्री कृष्ण पर लिखे जिसने उस परम् परमेश्वर का दर्शन कर लिया हो उस से क्या छिप सकता है अब रसखान भक्त रसखान हो चुके थे बोलिये भक्त रसखान की जय!