कंस की पत्नी कौन थी कंस की निर्दयता के बारे में तो सभी जानते है परन्तु क्या आप कंस की शादी के बारे कम जानते है की कसं की शादी किस की पुत्री से हुई और कंस की पत्नी का क्या नाम था तो आज हम आपको बताउगा की कंस की शादी कैसे हुई
सबसे पहले तो आपको में बता देता हु की आपने कृष्ण भगवान के सीरयल तो आज कल देखे ही होंगे टीवी पर तो आपने क्या एक विचार किया था की भगवान कृष्ण की आपसी कोई दुश्मनी जरासंध से नहीं थी फिर भी जरासंध भगवान कृष्ण का दुश्मन कैसे बन गया

जरासंध कौन था
कृष्ण की नगरी मधुरा पर जरासंध ने अनेको बार आक्रमण किये परन्तु कृष्ण से हर बार जरासंध को हार का मुख देखना पड़ा लेकिन कृष्ण ने भी जरासंध को नहीं मारा
kans ki patni ka naam
जरासध भगवान श्री कृष्ण का दुसमन बनने का एक ही कारण था की जरासंध कंस का ससुर था जरासंध ने अपनी पुत्री अस्ति और प्राप्ति के पति की मृत्यु का बदला लेने को उस वक्त ठाना जब कृष्ण ने कंस को मारा और जरासंध को जैसे ही पता चला तो जरासंध ने उसी वक्त कृष्ण के ऊपर चढ़ाई कर दी
- गुडाकेश ने अपना शरीर भगवान को कैसे सोपदिया
- हरिनारायण ने कावड़ का जल गधे को क्यों पिलाया
- भीम कुम्हार का पता राजा को खुद भगवान ने कैसे बतलाया
कंस की पत्नी कौन थी
कंस की पत्नी कौन थी कंस की दो पत्नी थी अस्ति और प्राप्ति जिनके पिता जरासंध था और जब कृष्ण ने अपने माता पिता को कैद से छुड़ाने के लिए कंस को मारा तो अस्ति और प्राप्ति विधवा हो गई इस कारन जरासंध कृष्ण का वेरी हो गया था