जटायु की जीवन कथा

प्रजापति कश्यप की पत्नी विनता के दो पुत्र हुए गरुड़ और अरुण/ अरुण जी सूर्य के सारथी हुए संपाती और जटायु इन्हीं अरुण के पुत्र थे बचपन में संपाती और जटायु सूर्य को प्रणाम करने के लिए लंबी

उड़ान भरी सूर्य के अधिक ताप होने के कारण व्याकुल जटायु बीच से ही वापस लौट आया परंतु संपाती उड़ता ही गया सूर्य के पास पहुंचने के कारण संपाती के पंख जल गए

और वह नदी के तट पर गिर कर बेहोश हो गए चंद्रमा नामक मुनि ने उन पर दया कर उनका उपकार किया और त्रेता में सीता जी

की खोज करने वाला बंदरों के दर्शन से उनके पंखे वापस पहले जैसे हो जाएंगे ऐसा आशीर्वाद दिया

जैन धर्म अनुसार राम सीता तथा लक्ष्मण दंडकारण्य मैं थे उन्होंने देखा कुछ मुन्नी आकाश से नीचे की ओर आ रहे हैं

जटायु की जीवन कथा
जटायु की जीवन कथा

उन तीनों ने मुनियों को प्रणाम किया और उनका पालन किया वहां बैठे एक गिद्ध उनके चरणों में आ पड़ा साधु ने बताया कि पूर्व काल में दंडक नामक एक राजा था

उनके राज्य में एक परिव्राजक था एक बार वह रानी से बातचीत कर रहा था राजा ने उन्हें देखा तो गाय बहुत क्रोधित हुए और उन्हें मरवा डाला

एक सरवन बाहर गया हुआ था वापस लौटने पर समाचार ज्ञात हुआ तो उसके शरीर से ऐसी क्रोध अग्नि निकली की जिससे समस्त

जटायु की जीवन कथा

स्थान भसम हो गए राजा के नाम अनुसार इस स्थान का नाम दंडकारण्य रखा गया मुनियों ने उस दिव्य गिद्ध की सुरक्षा का

बार राम और सीता को सौंप दिया उनके पूर्व जन्म के विषय मैं बता कर उसे धर्मो प्देश भी दीय रत्नाभ जटायु हो जाने के कारण वह जटायु नाम से विक्रांत हुआ

अगले पन्ने में जटायु और राम का मिलन
क्यों और कैसे

जब जटायु नासिक के पंचवटी में रहते थे तब एक दिन
आखेट के समय महाराज दशरथ से उनकी मुलाकात हुई तभी से दोनों आपस मैं मित्र बन चुके वनवास के
समय भगवान श्री राम पंचवटी में पर्णकुटी बनाकर रहने लगे तब पहली बार उनका जटायु से परिचय हुआ
भगवान श्री राम अपने पिता के मित्र जटायु का समान अपने पिता के समान ही किया

जब रावण सीता जी का हरण कर ले गया तब सीता जी का विलाप सुन करें जटायु ने रावण को रोकने का प्रयास किया

लेकिन अंत में रावण ने तलवार से उनके पंख काट दिए जटायु मरणासन्न होकर भूमि पर गिर पड़े और रावण सीता को ले करें

लंका की ओर चला गया सीता जी की खोज करते हुए राम गुजर रहे थे तो उन्हें घायल अवस्था में जटायु मिले जटायु मरणासन्न

थे जटायु ने राम जी को पूरी कहानी सुनाई और यह भी बताया की वह कौनसी दिशा मैं गया है जटायु के मरने के बाद राम ने उनका वही अंतिमसंस्कार करा और पिंडदान किया

Leave a Reply

%d