Janabai | संत जनाबाई जीवन परिचय

janabai संत जनाबाई जैसी माता इस धरा पर कम ही आती है संतो की खासियत कैसी होती और भगवान को संत कैसे लगते है एक बार भगवान राम ने कहा था

सुग्रीव से की में अपने भक्तो के लिए बेचैन रहता हु वो मेरे ह्रदय में इस प्रकार बसे रहते है जैसे लोभी के मन में धन बसा होता वैसे मेरे भक्तो के मन में भगवान यानि में रहता हु और मेरे हृयद में मेरे भक्त रहते है

पिछली कहानी में हमने आपको बताया था की जनाबाई को भगवान बुढ़िया के रूप में मिले थे और भगवान ने जनाबाई के लिए उसके काम में हाथ बटाया और कपड़े धोये थे अगर आपने वो कथा नहीं पढ़ी तो यहाँ से पहले वो पढ़ सकते है

janabai
janabai

संत जनाबाई जीवन परिचय

जब जनाबाई को पता चला वो श्री भगवान थे तो जाना अब भगवान के भजनो में और व्याकुल होके करने लगी अब तो भगवान जनाबाई का हर काम में हाथ बटाने आने लगे जाना हर काम भगवान के भजन करते हुए करती जब जनाबाई सुध भूल जाती तो कृष्ण स्वयं आके जाना को घर का काम कराते

कभी आटे की चक्की साथ फेरते कभी बर्तन कभी कपड़े कभी बुहारी करते थे एक बार संत कबीर ने सोचा की जनाबाई के चर्चे बोहत सुने है तो क्यों ना उनसे मिलने जाया जाये तभी कबीर जी वहा गये जहा जनाबाई रहती थी जब कबीर पहुचे तो देखा दो महिलाये आपस में गोबर से बनी उबलो या छानो के लिए आपस में लड़ रही है

संत जनाबाई जन्म

तभी कबीर को बड़ा ही आश्चर्य हुआ की गोबर के लिए कोई केसे लड़ सकता है अभी कबीर ने जनाबाई के बारे में पूछा तो पता चला की जो महिला लड़ रही है उनमे से एक जनाबाई है तभी कबीर तो और भी अचरज में पड़ गये कबीर ने पास में जाकर जनाबाई से कहा आपके उबले की क्या पहचान है तो जनाबाई ने कहा की मेरे उबलो से बिठल – बिठल की आवाज आती है

तो कबीर ने जेसे ही जनाबाई के उबलो को कान से लगाया तो वे गदगद हो गये वास्तव में उन गोबर से बने उबलो से बिठल – बिठाल की आवाज आ रही थी जनाबाई इतनी महान भक्त थी भगवान की

Janabai एक बार श्री बिठल भगवान के मन्दिर से एक हीरा चोरी हो गया तो उसका इल्जाम जनाबाई पर लगा क्योकि ज्यादा मंदिर में जनाबाई ही जाती थी जब सभी लोग मिलकर जनाबाई को सूली पर चढ़ाने लगे तो जनाबाई बेचेन्न होकर बिठल बिठल पुकारने लगी तो शूली पिंगल गयी और पानी हो गयी इस तो लोगो ने भी मान लिया की जाना बाई कोई साधारण स्त्री नही बल्कि भगवान की भक्त है बोलिए भक्त शिरोमणि जनाबाई की जय!

Leave a Reply

%d bloggers like this: