लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए 3 प्रकार | janmashtami 2022

लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए शास्त्रों में कहा जाता है कि जिसकी घर पर लड्डू गोपाल भगवत गीता आदि पवित्र पुराण ग्रंथ नहीं है janmashtami 2022

लड्डू गोपाल


तो वह घर श्मशान कहलाता है। शास्त्रों में श्मशान जाना और उस घर में जाना एक बराबर है।
प्रत्येक घर में लड्डू गोपाल का होना आवश्यक है

janmashtami 2022

श्री कृष्ण जन्माष्टमी अबकी बार 19 अगस्त 2022 को है वार शुक्रवार है और तिथी अष्टमी है तो इस दिन हम सभी को भगवान कृष्णा का जन्म दिन बहुत धूमधाम से मनाना है

तथा निरंतर उसकी सेवा करना चाहिए।लड्डू गोपाल को स्नान कराने के लिए स्वर प्रथम एक थाली में रोली से सीतारा बनाना चाहिए।

लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए


फिर उस थाली में लड्डू गोपाल को स्नान कराना चाहिए।उस थाली में बने सितारा के बीच ओम लिखना चाहिए।

लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र


फिर उस थाली में तुलसी के पत्ते रखने चाहिए।

लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए
लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए

लड्डू गोपाल की ड्रेस

फिर उस थाली में ठाकुर जी को रखना चाहिए।फिर अच्छे मन से भगवान को जल चढ़ाना चाहिए।
स्नान कराते समय नारायण नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।

पानी के साथ साथ दूध दही गी आदि भी भगवान के चरणो में अर्पण करना चाहिए ‌।
फिर उसके बाद शुद्ध जल से ठाकुर जी को स्नान कराना चाहिए।

लड्डू गोपाल की सर्दियों की ड्रेस

स्नान कराने के बाद ठाकुर जी को अपने मस्तक से लगाकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।उसके बाद साफ कपड़े से पुछना चाहिए।

उसके बाद शुद्ध कपड़े ठाकुर जी को पहनाना चाहिए।

ठाकुरजी को यज्ञोपवित पहनाना चाहिए। जिस पानी से ठाकुर जी को स्नान कराया गया

heavy laddu gopal dress

लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए


उस पानी को पी लेना चाहिए क्योंकि वही पानी चरणामृत है।
वह पानी भगवान का प्रसाद है

Leave a Reply

%d bloggers like this: