धन्ना जाट की कथा | धन्ना ने पत्थर से भगवान को पाया

धन्ना जाट की कथा आज इतनी मसहुर है की सभी भक्त इनको नमस्कार करते है

इस दुनिया में भगवान के ऐसे – ऐसे भगत हुए है dhanna bhagat ki katha

जिन्होंने श्री भगवान को प्रेम पूर्वक धरती पर उतारा है इन्हें में मसहुर है

जिसमे धना के प्रेम के आगे भगवान को झुकना पड़ा और धना के हाथ से रोटी खानी पड़ी थी!

धन्ना जाट का किस्सा ,धन्ना जाट की कथा
धन्ना जाट की कथा

धन्ना जाट का किस्सा

 धन्ना जाट के पिता साधु सेवी सरल हृदय वाले किसान थे पढ़े लिखे तो नहीं थे

परंतु वे श्रद्धालु थे उनके घर इधर उधर जाते हुए साधु संत आकर एक-दो दिन रह जाते थे

धन्ना जी की उस समय आयु 5 वर्ष थी उस समय एक ब्राह्मण उनके घर आया

उस ब्राह्मण ने कुएं से जल निकालकर स्नान कर लिया

और अपनी झोली में से शालग्राम जी को निकालकर उनकी पूजा तुलसी चंदन धूप दीप आदि

से की ।बालक साधु को ध्यान से देख रहा था

dhanna

ये भी पढ़े

उन्होंने ब्राह्मण से कहा कि पंडित जी मुझे भी यह मूर्ति दो मैं भी इसकी पूजा करूंगा

जाट के लड़के को शालग्राम तो कौन देने चला था

परंतु बालक ने  हठ करके उस मूर्ति को मांगा परंतु ब्राह्मण ने उसे काले पत्थर का एक टुकड़ा पकड़ा दिया

धना भक्त की कहानी

और कहा कि लो बेटा यही तुम्हारा भगवान है और तुम आज से इसकी पूजा करो

बालक ने खुशी से उस काले पत्थर के टुकड़े को पकड़ लिया

dhanna bhagat ki katha
dhanna bhagat ki katha

धन्ना जाट

और अपना भगवान मानकर उसकी पूजा करने लगा सवेरे स्नान करके अपने भगवान  को 

चंदन तिलक करता परंतु उसके पास चंदन नहीं होता तो वह मिट्टी का तिलक करता

वृक्ष के हरे हरे पत्तों को चढ़ाता क्योंकि उसके पास तुलसी के पत्ते नहीं थे फूल चढ़ाता और कुछ तिनके जलाकर धूप कर देता

और हाथ जोड़कर दंडवत प्रणाम करता और प्रेम से बैठ जाता दोपहर में बालक की मां ने बाजरे की

रोटी खाने को दी धन्ना भगत ने वे रोटियां भगवान के आगे रखकर आंख बंद कर ली

बीच-बीच में ही आंख खोलकर वह देखता रहा कि भगवान रोटी खाते हैं या नहीं परंतु जब भगवान ने रोटी नहीं खाई

धन्ना जाट की कथा
धन्ना जाट की कथा

धन्ना भगत को भगवान के दर्शन देना

तब इन्होंने हाथ जोड़कर बहुत प्रार्थना की इस पर भी भगवान को भोग लगाते ने देखकर उसे बहुत दुख हुआ उसके मन में यह विचार आया कि

भगवान उसे नाराज हो चुके हैं वह मेरी चढाई हुई रोटी नही खाते भगवान भूखे रहें और मैं रोटी खा लूं

यह नहीं हो सकता ऐसा सोच कर धन्ना ने रोटियां जंगल में फेंक दें

धन्ना

किस प्रकार कई दिन हो गए ठाकुर जी नहीं खाते और तन्ना उपवास करते हैं

दिन प्रतिदिन शरीर दुबला होता जा रहा है

माता पिता को कुछ पता ही नहीं कि उसके लड़के  को क्या हुआ है

dhanna bhagat ki katha

धन्ना भगत को भगवान के दर्शन देना
dhanna bhagat ki katha

धन्ना को सिर्फ एक ही बात का दुख था कि उसके भगवान नाराज है

वे उसकी दी हुई रोटी नहीं खाते इसी प्रकार धन्ना जाट को अपनी भूख का पता ही नहीं

कुछ दिन बाद  जब धना ने रोटियां रखी तो भगवान प्रकट हो गए और वे भोग लगाने लगे

जब भगवान ने आधी रोटी खा ली तब धन्ना ने ठाकुर जी का हाथ पकड़ लिया

और कहां कि तुम इतने दिन क्यों नहीं आए मुझे भूखा मारा और आज आए हो तो

अकेले ही रोटी खा रहे हो मुझे थोड़ी सी भी रोटी नहीं दी बची हुई रोटी को भगवान ने धन्ना को दे दी

प्रेम के भूखे भगवान को धन्ना की रोटियों का स्वाद लग गया

अब वे नियमित रूप से धन्ना की रोटियों का नित्य भोग लगाने लगे

ये भी पढ़े

धन्ना भगत की जीवनी

इसी तरह से धना जाट भगत बना क्योंकि जिसको भगवान वासुदेव के दर्शन हो जाये वो साधारण मनुष्य केसे रह सकता है

भगवान ने तो अपने भगतो के मान बढ़ाने के लिए अपना आधा नाम ही भक्तो को दे दिया

आप देखिये “भगवान ” भग + त भगवान और भगत में पहले दो नामो की समान्ता है!

धना जाट की कथा श्री भगवान में आस्था को और भी गहरी करती है

क्या आपको भी धन्ना जाट की कथा ने दिल को छुआ हमे कमेन्ट में जरुर बताये जय श्री राम!

धन्ना भगत का जन्म कहां हुआ था

धन्ना धुआंन गांव में एक जाट परिवार में पैदा हुए और आगे चलकर धन्ना जाट कहलाये

धन्ना किसका शिष्य था?

धन्ना रामानंद के शिष्य थे जिन्होंने रामानंद की ही भांति भगवान को प्राप्त किया था

संत धन्ना जी के गुरु का नाम क्या था?

रामानंद जी धन्ना जाट के गुरु हुए है जिनसे दीक्षा पाकर आज धना का नाम सभी जानते है

धन्ना जाट
धन्ना भगत
धना भक्त की कहानी
धन्ना
भगत धन्ना जाट
धन्ना भगत का जन्म कहां हुआ था
धन्ना भाई
dhanna bhagat ki katha
धन्ना भगत की जीवनी
dhanna jatt di kahani
धन्ना भगत की कहानी
धन्ना भगत की कथा
dhanna bhagat
भगत धन्ना जट्ट

2 thoughts on “धन्ना जाट की कथा | धन्ना ने पत्थर से भगवान को पाया”

Leave a Reply

%d bloggers like this: