Bhangarh story hindi me भानगढ़ का किला 17 वी. शताब्दी में बना था जो राजस्थान के अलवर में सिरसिका के एक छोर पर स्थित है जिसका गूगल पूरा एड्रेस ये बताता है
Tehsil, Gola ka baas, Rajgarh, Bhangarh, Rajasthan 301410 ये प्रसिद्ध होने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है की इस किले को rajasthan haunted fort कहा जाता है क्योंकि इस किले में कहते है आत्माएं , भुत , रूहे रहती है इसके पीछे एक कहानी प्रसिद्ध है
Bhangarh story hindi me
इस कहानी के अनुशार जब माधोसिंह इस किले का निर्माण करवा रहे थे तो एक साधु ने उनसे कहा की जिस जगह तुम किला निर्माण कर रहे हो वही पास में ही मेरी कुटिया है

अतएव तुम इस बात का ख्याल रखना की मेरी कुटिया पर तुम्हारे किले की ऊंचाई होने से मेरी कुटिया पर इसकी छाया नहीं पड़े तो सभी ने उस सादुबाबा की बात मान ली
bhangarh story
किन्तु जब किला बनाने लगे तो जो मिस्त्री थे उन्हें सादुबाबा की बातो का ख्याल नहीं रहा और किले की ऊंचाई इतनी ज्यादा हो गई की सादु की कुटिया पर किले की छाया गिरने लग गई तभी सादु ने क्रोध में आकर श्राप दिया की भानगढ़ किले का विध्वंश हो जायेगा
Bhangarh story hindi me और कहते है उसके कुछ समय बाद ही यहाँ पर हमला हुआ और सभी मारे गए जो लोग यहाँ पर मारे गए थे वे आज भी रूहे रहती है और राजस्थान सरकार ने यहाँ पर रात में रहने पर रोक लगाई गई है ये आज भी है