बर्बरीक कौन था आज है खाटू श्याम पूरी कहानी

Barbarik : क्या आपने श्याम बाबा का नाम तो सुना ही होगा ना जिनका मेला राजस्थान में सीकर जिला के खाटू में मेला भरता क्योंकि उन्हें हारा के सहारा के नाम से जाना जाता है {बर्बरीक कौन था}

आज हम आपको बतायेंगे इनकी पूरी कहानी की इनका वास्तविक क्या नाम था और केसे ये श्याम बाबा बने और कलयुग में बाबा श्याम में लोगो की इतनी श्रधा केसे है तो चलिए आज की कथा शुरू करते है

बर्बरीक कौन था, barbarik in mahabharat katha
बर्बरीक कौन था

बर्बरीक कौन था महाभारत

माना जाता है महाभारत काल में भीम का पुत्र जोकि एक राक्षस जाति की लड़की से विवाह करने से एक पुत्र प्राप्त हुआ जिसका नाम घटोत्कच था और घटोत्कच के भी 1 पुत्र प्राप्त हुआ जिसका नाम बर्बरीक था

बर्बरीक की दादी हडिंबा थी बर्बरीक को जो भी शिक्षा दीक्षा प्राप्त हुई है वह हडिंबा के द्वारा प्राप्त हुई थी भीम की पत्नी हडिंबा थी वह श्री कृष्ण भक्त थी जब हडिंबा ने बर्बरीक को शिक्षा दी की आप श्री कृष्ण के सानिध्य में और उनकी भक्ति करें

Barbarik

तो बर्बरीक ने कहा कि श्री कृष्ण कौन है तो हडिम्बा ने बताया की श्री कृष्ण भगवान है और बर्बरीक ने यह भी अपनी दादी माँ से पूछा की किस तरह से आसानी से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं

बर्बरीक कौन था
बर्बरीक कौन था

barbarik in mahabharat katha

तो हडिम्बा ने कहा कि अगर भगवान के हाथों से मरना हो जाए तो मुक्ति तुरंत ही मिल जाती है इसलिए बर्बरीक ने यही सोचा कि श्री कृष्ण के हाथों से मरना है

इसलिए बर्बरीक ने यह विचार किया कि किस तरह से श्री कृष्ण के हाथों से मरना हो वह ऐसे तो किसी को नहीं मारते अगर उनसे मरना ही है तो क्यों ना उनके सामने खड़े होने लायक मैं शक्ति अर्जित करूं

इसलिए उन्होंने नवदुर्गा की भक्ति की और नवदुर्गा से बर्बरीक ने सारे अस्त्र-शस्त्र ग्रहण किए अस्त्र शस्त्र इतने शक्तिशाली थे कि अगर बर्बरीक चाहे तो वह कुछ भी कर सकता था

बर्बरीक को माता रानी के द्वारा 3 ऐसे बाण प्राप्त हुए जो की महाभारत के युद्ध को एक ही दिन में खत्म करने की शक्ति रखते थे अगर बर्बरीक द्वारा एक बाण भी चला दिया जाता तो वह संपूर्ण महाभारत का युद्ध खत्म कर सकता था

बर्बरीक तीनों महाभारत के युद्ध की ओर चला उनके मन में एक ही अभिलाषा थी

barbarik in mahabharat in hindi

कि श्री कृष्ण के द्वारा मुक्ति कैसे पाई जाए जब बर्बरीक महाभारत के युद्ध क्षेत्र के नजदीक पहुंचने ही वाले थे

कि उन्हें एक पंडित के भेष में भगवान श्री कृष्ण मिल गए जब पंडित ने बरबरी को यह पूछा कि तुम कहां जा रहे हो तो बर्बरीक ने कहा कि में महाभारत के युद्ध में शामिल होने जा रहा हु मेरे पास यह तीन बाण है एक तीर में भी इतनी शक्ति है

कि मैं महाभारत का युद्ध खत्म कर सकता हूं और मेरा यह प्रण है कि जो भी पक्ष हारेगा मैं उस तरफ से युद्ध करूंगा तो श्रीकृष्ण को यह पहले से ही मालूम था कि पांडव ही जीतेंगे अगर कोरव हारने लगे तो बर्बरीक उनकी तरफ हो गए

तो वह युद्ध ही समाप्त कर देंगे और पांडवों को भी खत्म कर देंगे इसलिए श्रीकृष्ण ने बर्बरीक का मस्तक अपने सुदर्शन चक्र से काट दिया

बर्बरीक का वध

जब श्रीकृष्ण को यह मालूम पड़ा के बर्बरीक है महाभारत युद्ध के लिए अकेले ही जा रहे हैं तो श्रीकृष्ण भी उनसे मिलने निकल पड़े

जब श्री कृष्ण बरबरी के पास पहुंचे तो उन्होंने एक ब्राह्मण का रूप बनाया और बरबरी के रथ के पास जाकर खड़े हो गए जब जब बर्बरीक ने ब्राह्मण को देखा तो वे रथ से उतरकर उन्हें प्रणाम किया और बोले के ब्राह्मण देवता आप कहां से हैं

तो ब्राह्मण ने कहा कि मैं सभी जगह रहता हूं लेकिन आप कहां जा रहे हो तो बनेगा कि मैं महाभारत का युद्ध जा रहा हूं और जो पक्ष हारेगा उसे में विजय बनाऊंगा ऐसा कहने पर श्री कृष्ण हंसने लगे उन्होंने कहा कि तुम किस प्रकार से हारे हुए पक्ष को विजय बना सकते हो

तो बर्बरीक ने कहा कि मेरे पास है नवदुर्गा की दी हुई शक्तियां हैं मेरे पास 3 तीर है 1 दिन में मैं पूरा युद्ध खत्म कर दूंगा तो

श्रीकृष्ण ने ब्राह्मण के भेष में काकी तो इसका कोई प्रमाण तो बर्बरीक वहीं पर है खड़े हुए एक बरगद के पेड़ की ओर देखते हुए कहा कि यह पेड़ पर कितने पत्ते हैं तो श्रीकृष्ण ने कहा गणित मैं तब बर्बरीक ने कहा कि मैं एक ही देर से इस बरगद के सारे पत्ते भेज सकता हूं

तब श्री कृष्ण ने ब्राह्मण ने कहा कि करके दिखाओ जवाई बांध का संधान कर रहे थे तो तब श्री कृष्ण ने बरगद का एक पत्ता अपने हाथ में रख लिया और दूसरा पत्ता अपने पांव के नीचे रख लिया भगवान ने सोचा कि जो मेरी शरण में है उसे किस चीज की चिंता तब बर्बरीक ने बाण छोड़ा

और बरगद के सारे पत्ते एक ही बार में बंद डालें तब भगवान ने अपने हाथ और पांव के पत्ते देखे तो वह भी 6 दिन हो चुके थे तब तो भगवान ने सोचा कि बर्बरीक दोस्तों को विजय बनाएगा और पांडवों को खत्म कर देगा

तब श्री कृष्ण ने बर्बरीक को चेतावनी दी और उन्हें कहा की वापिस लोट जाओ नही तो 

बर्बरीक
बर्बरीक

में आपको खत्म कर दूंगा तो बर्बरीक नही माना तो श्री कृष्ण को मजबूरी उनका सर काटना पड़ा 

आज हमने आपको बर्बरीक के बारे में बताया सम्पूर्ण रूप से बताया की बर्बरीक कौन था और किस प्रकार

वे बाबा श्याम के रूप में राजस्थान में प्रकट हुए और श्री कृष्ण से अमरता पाई असल में बर्बरीक का युद्ध महाभारत भाग लेने आये ही नही थे वे तो अपना कल्याण करने आये थे

Leave a Reply

%d bloggers like this: