Bal gangadhar tilak | बाल गंगाधर तिलक के गुरु

bal gangadhar tilak के गुरु : बाल गंगाधर तिलक जितने बड़े देश भक्त थे उतने ही वे श्री भगवान को मानते थे

आज हम बात करेंगे की बाल गंगाधर तिलक हमेसा उर्जावान रहे और जितने उनके उच्च विचार थे उसका करण था की उनके वे एक भगवत भगत थे इस बात का साक्ष्य आज का ये आर्टिकल है

बाल गंगाधर तिलक के गुरु
बाल गंगाधर तिलक

बाल गंगाधर तिलक के गुरु और बाल गंगाधर तिलक के विचार

भगत लोकमान्य तिलक भारतीय राजनीति के गगन के प्रकाशमान पवित्र नक्षत्रों में लोकमान्य तिलक महोदय आर्य शास्त्र के प्रकांड पंडित महान विचार शील धर्म परायण और बड़े भगत थे

ये भी पढ़े

सदाचार पर उनकी बड़ी प्रीति थी वे जब तक रहे तब तक कांग्रेस केवल राजनीतिक संस्था रहे समाज सुधारक के नाम पर हिंदू धर्म पर आक्रमण करने वाले कार्य कांग्रेश के द्वारा करने कराने का किसी को साहस नहीं हुआ bal gangadhar tilak education

6 बरस के कारागार वश में लोकमान्य तिलक ने भगवान श्री कृष्ण की मद् भगवत गीता कर्म योग शास्त् विलक्षण भाषय मराठी भाषा में लिखा

उस विशाल ग्रंथ से उनके पंडित के आध्यात्मिक और दार्शनिक उनसे उनसे ज्ञान और बुद्धिमता का परिचय प्राप्त होता है और उनकी भगवत गीता की भक्ति का प्रकाश भी प्राप्त होता है

आपने श्रीमद भगवत गीता भगवत गीता गीता के उप संहार को भक्तिमूलक स्वीकार करके स्वीकार करके जगत को प्रदान किया है

bal gangadhar tilak
bal gangadhar tilak education

बाल गंगाधर तिलक के नारे

बल गंगाधर तिलक का ये नारा सबसे प्रसिद्ध है की “स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा” ये उस टाइम भारतीय कांग्रेस के एक महान नेता थे

बाल गंगाधर तिलक पुस्तकें

बाल गंगाधर तिलक के लिए काफी पुस्तको का जिक्र हुआ है इनमे से हमने कुछ एक पुस्तके ली है जिनके नाम निचे दर्शाए गये है हमने ये डाटा विकिपीडिय से लिया है तो इसके बारे में हमने विस्तार से जानने के लिए निचे दी ब्लू लिंक को देख सकते है

द ओरिओन‘ (The Orion), द आर्कटिक होम ऑफ द वेदाज, श्रीमद्भगवद्गीता रहस्य (माण्डले जेल में), The Hindu philosophy of life, वेदों का काल और वेदांग ज्योतिष), टिळक पंचांग पद्धती,
श्यामजी कृष्ण वर्मा एवं अन्य को लिखे लोकमान्य तिलक के पत्र (एम. डी. विद्वांस यांनी संपादित),

आज के पोस्ट बाल गंगाधर तिलक के गुरु और बाल गंगाधर तिलक की शिक्षा के बारे में लिखा है आपको हमारा ये पोस्ट केसा लगा आसा करता हु की आपको ऐसे ही पोस्ट पढना पसन्द होगा आप अपनी राय हमे कमेन्ट में बता सकते है धन्यवाद

Leave a Reply

%d bloggers like this: