अश्वत्थामा का रहस्य :- अश्वत्थामा एक बहुत बड़ा योद्धा था जो अपनी एक मूर्खता के कारण अपना पूरा जीवन अभिशाप बना डाला अश्वत्थामा आज अमर तो है लेकिन पूरा उसकी जिन्दगी सजा के रूप में है
जैसा भगवान ने श्री कृष्ण ने शाप दिया था उसी की तरह वह आज भी मौत मांगता है लेकिन उसे मौत नहीं मिलती है
तो आइये आज जानते है की अश्वथामा वास्तव में कोन था और वह कितना बड़ा योद्धा था और भगवान श्री कृष्ण ने उसे श्राप क्यों दिया था
अश्वत्थामा का रहस्य

वैसे देखा जाये तो महाभारत के युद्ध की शुरुआत ऐसे ही योद्धाओ से हुई है जो जैसे अश्वथामा के पिता गुरु द्रोणाचार्य जो की एक निर्धन व्यक्ति थे जिनके पास धन और राज्य नहीं था किन्तु ज्ञान का भण्डार था
इस कारण ही भीष्मपिता ने ये निर्णय लिया की वे ही कोरवो और पाण्डुओ को शिक्षा देंगे और इस लिए ही गुरुद्रोणाचार्य ने किसी और को शिक्षित नहीं किया क्योंकि वे बंधन में थे की उन्हें कौरवो की ज्यादा जरुरत थी
क्योंकि उन्हें राज गुरु की उपाधि मिली हुई थी और ये उन्होंने बंधन की ज़िन्दगी इस लिए स्वीकार की क्योंकि उन्हें अपने पुत्र अश्वथामा के लिए ऐशोआराम की ज़िन्दगी चाहिए थी
अश्वत्थामा
इसी लिए गुरु द्रोणाचार्य ने अपनी गुरु दक्षिणा के रूप में ध्रुपत से युद्ध में हराने की मांग की जब ध्रुपत युद्ध में हार गया था तो ध्रुपत के आधे राज्य अश्वथामा दिया गया
अश्वथामा के पिता अश्वथामा को अथाह प्रेम करते थे इस बात का पता इस से चलता है की जब पाण्डुओ द्वारा ये कहने पर की अश्वथामा मारा गया
तो गुरु द्रोणाचार्य ने अपने अस्त्र शास्त्र त्याग दिए और इसी बात का फायदा उठाकर ध्रुपत के पुत्र ने द्रोणाचार्य की गर्दन काट दी और द्रोणाचार्य मारे गए
अश्वथामा वैसे तो महान योद्धा था लेकिन जब अश्वथामा को पता चला की उसके पिता को पाण्डुओ ने छल से मारा है तो वो पागल हो गया और उसने अभिमन्यु के पुत्र ब्रम्हास्त्र चला दिया
ashwathama
तो भगवान कृष्ण ने उस समय अभिमन्यु के पुत्र की रक्षा की और अश्वथामा के सर से पाण्डुओ ने मणि निकाल ली और श्री कृष्ण ने अश्वथामा को श्राप दिया की उस मणि के निकालने से जो घाव हुआ है
वह हमेसा पिच और रसी से भरेगा और खाली होगा और हमेसा अश्वथामा दर्द से व्याकुल रहेगा दिन रात उसे चेन नहीं मिलेगा
और वह मौत मांगेगा लेकिन उसे मृत्यु नहीं आएगी इतने भयानक श्राप के साथ अश्वथामा आज भी जीवित है
how to meet ashwathama
कुछ लोगो का मानना है की उन्होंने अश्वथामा को देखा है एक ऐसा व्यक्ति उन्होंने देखा जिसके सर से खून बेहता है वह एक जगह रुकता नहीं है हमेसा चिल्लाता रहता है दर्द से तड़पता है हम इस बात का दावा नहीं करते हमने जो इंटरनेट से सुचना पायी वो ही आपसे शेयर करते है
तो दोस्तों ये थी अश्वथामा की कहानी आसा करते है आपको पसन्द आयी होगी तो आप कमेंट करे और पोस्ट को आगे अपने दोस्तों को शेयर करे राम जी राम!