अंधभक्त किसे कहते हैं ?
अंध भक्त का सीधा अर्थ यह है, कि ऐसा व्यक्ति जो कि आंखें बंद करके विश्वास अर्थात भरोसा करता है, वह अंधभक्त कहलाता है | जैसे किसी ने क्या कहा है,
इस पर विचार किए बिना तुरं! (andhbhakt kise kahate hain)
त विश्वास करना अंधविश्वास है |
अंधभक्त किसे कहते हैं
इसके अलावा, किसी विशेष व्यक्ति के आदेश को बिना सोचे-समझे मानने को अंध-विश्वास कहा जाता है और अनुयायी को अंध-भक्त कहा जाता है |

अंधभक्त वह शब्द है जो किसी चीज़ पर आंखे बंद करके विश्वास करता है अर्थात वह कोई भी हो सकता है वह एक बच्चा भी हो सकता है
या बुजुर्ग भी | जैसा कि हम जानते है जिसके पास स्वयं की चेतना नहीं होती |यह अंधभक्त सदियों से उत्पीड़न और अवहेलना के शिकार होते आए है |अंधभक्त वह है जिसके पास खुद की चेतना नहीं होती।
अंधभक्त
यह अंधभक्त सदियों से उत्पीड़न और अवहेलना के शिकार होते आए है। इनकी अंधभक्ति मनगढ़ंत धार्मिक रीति रिवाज, काल्पनिक ईश्वर, राजनीतिक पार्टी अथवा विशेष तबके के लोगों के प्रति हो सकती है
सोहा अली खान को फिर मिला अभिनय का जुनून, कहा- काम में आदिवासी परंपराओं में इस कदर फसे हुए मानो एक घोड़े के गले में पटार डालकर किसी खुटी में डाल दिया जाता है
और वह अपनी आजादी वैभव मान सम्मान को भूल जाता है | इनकी अंधभक्ति मनगढ़ंत धार्मिक रीति रिवाज, काल्पनिक ईश्वर, राजनीतिक पार्टी अथवा विशेष अपने प्रिये लोगों के प्रति हो सकती है
जो हमेशा से अपने फ़ायदे के लिए सदियों से इनका उत्पीड़न करते आ रहे हैं | अंधभक्त दो शब्दों अंध और भक्त से मिलकर के बना हुआ है |
अंध भक्त में अंध का मतलब अंधा होता है और भक्त का मतलब उसकी पूजा करने वाला उसे मानने वाला होता है |
वह किस के प्रति निष्ठा कर रहा है ? उसकी निष्ठा के बारे में कुछ भी उजागर नहीं किया गया है । अतः किसी खास वस्तु या चीज के बारे में ही अंधभक्त की परिभाषा दी गई है
यह कहना बिल्कुल अनुचित होगा। अतः यह एक अपूर्ण जानकारी है क्योंकि जब तक अंधभक्त, किसका अंधभक्त है ?
जानकारी नहीं मिलेगी तब तक खबर अपूर्ण ही मानी जायेगी। विदा लेते है इस टोपिक से मिलते अगले टोपिक पर |