श्री कृषण आरती
aarti kunj bihari ki in hindi आरती कुंजबिहारी की लिरिक्स हिंदी
- गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला।
श्रवण में कुण्डल झलकाला, नंद के आनंद नंदलाला।
गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली।
लतन में ठाढ़े बनमाली;
भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक,
ललित छवि श्यामा प्यारी की!
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की!
आरती कुंजबिहारी की
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की!
- कनकमय मोर मुकुट बिलसै, देवता दरसन को तरसैं।
गगन सों सुमन रासि बरसै,
बजे मुरचंग, मधुर मिरदंग, ग्वालिन संग;
अतुल रति गोप कुमारी की!
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की!
आरती कुंजबिहारी की श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की!
- चमकती उज्ज्वल तट रेनू, बज रही वृंदावन बेनू
चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू
हंसत मृदु मंद,चांदनी चंद, कटत भव फंद;
टेर सुन दीन भिखारी की!
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की!
आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की
बोलिए श्री कृष्ण भगवान की जय!! aarti kunj bihari ki
ये भी देखे
यहाँ पर हमने भगवान श्री कृषण की आरती बताई है जिसमे हमने ये सुविधा दी है
कि आप चाहो तो पढ़ करें भगवान श्री कृष्ण की आरती गा सकते हैं या वीडियो को देखकर भी
आप आरती कुंजबिहारी की गा सकते हैं वह भी रागनी में इस पोस्ट के नीचे हमने आपको अन्य रिलेटेड पोस्ट दिए हैं
जोकि भगवान के भक्तों की कथा से प्रेरित है भगवान श्री कृष्ण की आरती गाने से मन को तृप्ति मिलती है
और हमेशा आपका मन शांत रहता है इस संसार में शांत रहने के लिए आपको और कोई भी चीज नहीं मिल सकती
केवल भगवान के नाम में ही आप असीम शांति पा सकते हैं
और कोई भी ऐसी वस्तु नहीं है रुपया पैसा धन दौलत औरत संतान किसी ने भी आपको शांति प्राप्त नहीं हो सकती
केवल और केवल भगवान के नाम और उनके ध्यान और उनकी भक्तों की कथा में ही
आपको असीम शांति प्राप्त हो सकती है तो आज aarti kunj bihari ki in hindi आरती कुंजबिहारी की लिखित का पोस्ट इतना ही जय श्री कृष्णा